बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 238 कनेक्शन काटे, 12 लाख 96 हजार रुपए वसूला बकाया

Wednesday, Nov 20, 2019 - 02:38 PM (IST)

कठुआ(गुरप्रीत): बिजली विभाग ने अवैध कनैक्शनों और बकाया किराया वसूलने को लेकर मुहिम तेज कर दी है। इसके चलते विभाग के आदेशों पर विभिन्न गठित टीमों ने जिले के विभिन्न सब डिविजनों में कुल 238 बिजली कनैक्शन काटते हुए 12 लाख 96 हजार रुपए बकाया भी बसूला है।

कठुआ सब-डिवीजन में 151 अवैध, डिफाल्टर कनैक्शन काटने के साथ 10 लाख 70 हजार रुपए बकाया वसूला है। हीरानगर में 73 कनैक्शन काटते हुए 1 लाख 40 हजार, बिलावर सब-डिवीजन में 3 कनैक्शन काट 50 हजार, बसौहली में 6 बिजली कनैक्शन काट 24 हजार, रामकोट में 5 कनैक्शन काट 12 हजार रुपए वसूले गए हैं। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

rajesh kumar

Advertising