पाक की हरकतों से नौशहरा के लोगों का ईद पर्व पड़ा फीका

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 04:58 PM (IST)

श्रीनगर : पूरे देश में जहां आज ईद उल फितर का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया गया वहीं राजौरी जिले के नोशहरा इलाके में सीमा पर गोलीबारी के डर से ईद का पर्व फीका रह गया। शिविरों में रह रहे मुस्लिम परिवारों को सीमा पर गोलीबारी के चलते पिछले दो महीनों से अपने घर बार छोड़ कर राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है। उन्होंने रमजान के दोरान रोज़े तो रख लिए लेकिन ईद की खुशियां भी उनके चेहरे के रंग को नहीं बदल पाई। 

 

 

सीमा पर गोलीबारी के बाद से राहत शिविरों में रह रहे इन परिवारों के लोगों का कहना है कि आज हम दो वक्त की रोटी के लिए दूसरों पर आश्रित हैं, ऐसे में ईद का हमारे लिए कोई मतलब नहीं है। उनके चेहरे और आंखो से झांकती बेबसी उनके दिल का दर्द बयां कर रही है। हालांकि प्रशासन ने राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए ईद का पर्व मनाने के लिए डाक बंगला नौशहरा में प्रबंध किए हैं, लेकिन लोगों में वह खुशी नजर नहीं आ रही है जो एक पर्व की होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News