खूंखार जानवर पिंजरे में कैद, वन विभाग की टीमें साथ लेकर हुई रवाना

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 02:25 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर (अमित शर्मा ): वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर पड़ते गांव पुराना दरूड़ में वन विभाग ने तेंदुआ को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यात्रा मार्ग पर पुराना दुरूद क्षेत्र में तेंदुआ का खोफ था, जिसे देखते हुए वाइल्डलाइफ द्वारा यहां पर पिंजरा लगाया गया था। काफी दिनों से इस तेंदुआ की तलाश की जा रही थी और आस-पास के इलाके के लोगों में काफी खौफ भी था, जिस पर आज पिंजरे में तेंदुआ को पिंजरे में पकड़ा गया है। इस खतरनाक जंगली जानवर के पकड़े जाने के स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

लोगों का कहना है कि पास के जंगलों से कई बार खूंखार जंगली जानवर रिहाइशी इलाकों में घुस आते हैं, जिससे उन्हें जान-माल की हमेशा ही चिंता बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि इस क्षेत्र में और पिंजरे लगाए जाएं, क्योंकि क्षेत्र में और भी तेंदुए घूमते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ेंः- कश्मीरी पत्रकार सुल्तान फिर गिरफ्तार, 5 साल की हिरासत के बाद हुआ था रिहा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Recommended News

Related News