फारुख अब्दुल्ला से नहीं की जा सकती ऐसी टिप्पणियों की उम्मीद: बीजेपी

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 11:36 AM (IST)

मुम्बई : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता द्वारा की गई टिप्पणी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि फारुख अब्दुल्ला द्वारा की गई गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी स्वीकार योग्य नहीं है। हम एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ से इस तरह की टिप्पणियों की उम्मीद नहीं कर सकते। उन्हें समझने की आवश्यकता है कि देश के नागरिकों को बचाने के लिए जवान शहीद हो रहे हैं। कम से कम उन्हें जवानों की तो सराहना करनी चाहिए। 

 


सुकमा और कुपवाड़ा दोनों ही आतंकवादी घटनाएं
बीजेपी के अन्य नेता एस. प्रकाश ने कहा कि अब्दुलह को ऐसी टिप्पणीयां नहीं करनी चाहिए। अब्दुल्ला को यह समझना चाहिए कि सुकमा और कुपवाड़ा दोनों ही आतंकवादी घटनाएं एक समान हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अब्दुल्ला ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में लगभग 25 सीआरपीएफ के जवानों शहीद हुए हैं, लेकिन कुपवाड़ा में शहीद हुए तीन सैनिकों के बारे में ही लोग बात कर रहे हैं। इस तरह की टिप्पणियों से वह लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्हें ऐसा करने की बजाए जवानों की सराहना करनी चाहिए जो देश के लिए शहीद हो रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News