कोरोना वायरस: जिला प्रशासन ने सभी मदरसों को 31 मार्च तक किया बंद

Wednesday, Mar 18, 2020 - 05:38 PM (IST)

पुंछ(धनुज सूदन): कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने सभी मदरसों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है। जिले के अधिकतर मदरसा संचालकों एवं मदरसा प्रशासन ने अपने-अपने मदरसों में 31 मार्च तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे अपने अपने घरों को लौटने शुरू हो गए हैं।



आलापीर स्थित मदरसा जामिया अनवार उल उलूम में भी बच्चों को छुटियां करने के साथ ही उन्हें कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ताकि वह अपने घर जाकर गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में परिजनों व पड़ोसियों को जानकारी दे सकें। मदरसा हाफिज मौलाना मजीद का कहना हैकि हम बच्चों को घर भेजने के साथ ही उन्हें  कोरोना वायरस के बचाव का पाठ पढ़ा कर भेज रहे हैं ताकि वह लोगों को जागरूक कर सकें। 



बता दें कि यह पहली बार है जब मदरसों में इस प्रकार की छुट्टियां कर बच्चों को घर भेजा जा रहा है। जबकि मदरसों में पढ़ने वाले  बच्चे पूरा समय वहीं रहकर शिक्षा प्राप्त करते हैं और जरूरी काम के लिए उन्हें छुट्टी दी जाती है। 

 

rajesh kumar

Advertising