9 साल से चल रही कानूनी जंग में विस्थापितों की जीत

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 12:47 PM (IST)

जम्मू/साम्बा : कस्टोडियन सम्पत्ति (इवैक्यू प्रापर्टी) पर मालिकाना हक को लेकर चल रही कानूनी जंग में आखिरकार विस्थापितों को इंसाफ मिला है। 1965 व 71 के विस्थापितों को उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत देते हुए साफ किया है कि कस्टोडियन जमीनों पर 1965 व 71 के विस्थापितों को भी ठीक उसी प्रकार हक दिया जाए, जिस प्रकार 1947 के विस्थापितों को दिया गया है। माननीय हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य के एग्रेरियन रिफाम्र्स एक्ट-1976 की धारा 3-ए, जिसे दफा 3 अल्फ भी कहा जाता है, के तहत 1965 व 1971 के विस्थापितों को भी अलॉट की गई कस्टोडियन जमीनों का मालिकाना अधिकार मिल पाएंगे। 

सनद रहे कि 26 सितम्बर, 2008 में एक्शन कमेटी ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स (1965-71) के तत्वावधान में प्रधान बलवंत सिंह (विजयपुर), सचिव यशपाल चौधरी (रंगूर कैम्प), प्रेमपाल (बरोटा कैम्प), नानक चंद चौधरी (थलोड़ी कैम्प) व मेहर सिंह (रैपुर कैम्प) द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी व अलॉट की गई जमीनों पर मालिकाना हक को लेकर किए जा रहे भेदभाव का आधार पूछा गया था। कमेटी ने इस दौरान डिवकॉम व रैवेन्यू सैक्रेटरी कार्यालय में आर.टी.आई. दाखिल कर जानकारी ली, जिसके जवाब में साफ कहा गया कि राज्य भूमि सुधार कानून-1976 की धारा 3-ए के तहत विस्थापितों को अलॉट की गई जमीन का पूरा स्वामित्व प्राप्त है और विस्थापन के वर्ष के  आधार पर कोई भेदभाव नहीं हो सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News