होली पर घर पहुंचना मुश्किल, आरक्षित टिकटों के लिए मारामारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 04:48 PM (IST)

जम्मू: भारत में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई के प्रतीक को दर्शाता है। होली पर्व पर घर जाने के लिए लोगो में टिकट बुकिंग के लिए मारामारी चल रही है। होली पर्व पर रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाईं जाने के बाद भी यात्रियों को टिकट नहीं मिल रही। जम्मू में इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जा सकती है।

PunjabKesari

बता दें कि जम्मू और आसपास जिलों में काम करने वाले काफी संख्या में बाहरी राज्यों के लोग होली पर घर जाते हैं। ऐसे में वेटिंग हाल से लेकर प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर यात्रियों का तांता लगा हुआ है। ट्रेनों में आरक्षित सीटें नहीं मिलने पर यात्री जनरल बोगी में सफर करने को मजबूर हैं। कुछ यात्री तो टिकटों के लिए सुबह तड़के ही स्टेशनों पर डेरा जमा लेते हैं।

PunjabKesari

जम्मू से रोज वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा में आठ मार्च तक वेटिंग है, वहीं जम्मू-अजमेर पूजा एक्सप्रेस में दस मार्च तक वेटिंग है। होली पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का परिचालन भी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News