तीन व्यापारियों की हत्या के बाद डीजीपी का शोपियां दौरा, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2019 - 06:29 PM (IST)

अनंतनाग: जम्मू-कश्मीर में तीन दिन में तीन गैर स्थानीय व्यापारियों की हत्या के बाद पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने गुरुवार को शोपियां जिले का दौरा किया तथा सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

PunjabKesari

श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में कहा कि शोपियां में बुधवार रात व्यापारियों पर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागानों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है तथा सेब खरीदने यहां आए गैर स्थानीय व्यापारियों और श्रमिकों को सुरक्षा दी जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजीपी ने गुरुवार को शोपियां का दौरा किया और विभिन्न जांच एजेंसियों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान डीजीपी ने जिले में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

PunjabKesari

श्री सिंह ने कहा कि बाहर से आए व्यापारियों के लिए एक स्थान निर्धारित किया जाएगा जहां उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। बागानों से फल तोड़कर भी एक निर्धारित स्थान पर पहुंचाए जाएंगे जहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम रहेंगे। इसी स्थान से अन्य राज्यों में फल भेजे जाएंगे तथा जम्मू तक के मार्ग में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। गौरतलब है कि पंजाब के एक व्यापारी की बुधवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार से इस तरह की यह तीसरी घटना थी। पुलवामा में सोमवार रात को राजस्थान निवासी चालक शरीफ खान की बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और बुधवार को छत्तीसगढ़ के एक श्रमिक की हत्या कर दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News