कठुआ में डेंगू का डंक, पांच मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Oct 05, 2019 - 03:06 PM (IST)

कठुआ: कठुआ जिले में डेंगू का डंक अभी भी थमने का नाम नही ले रहा है। अगस्त महीने से डेंगू ने दस्तक दी थी और अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह यह आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज कठुआ अस्पताल में डेंगू के 5 नए मामले सामने आए हैं।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड11, वार्ड15, कृष्णा कॉलोनी, हीरानगर के हरियाचक और नगरी से सटे बमियाल से इलाज के लिए आए मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दरअसल मौसम परिवर्तन के बाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी डेंगू का प्रकोप कम होने की उम्मीद लगाए हुए हैं, लेकिन तापमान गिरने के बाद भी ताजा बढ़ते मामले विभाग की चिंता बढ़ाए हुए है।

चिक्तसा अधिकारी डॉ अशोक चौधरी ने बताया कि जिला में डेंगू के पांच नए मामले आने के बाद आंकड़ा 18 पहुंच गया है। उन्होंने कहा डेंगू पाजीटिव पाए गए मरीजों का इलाज जारी है और उनके घरों के आसपास स्प्रे करने के आदेश टीमों को दिए गए हैं।

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News