पिछड़ी जाति वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की उठी मांग

Tuesday, Mar 21, 2017 - 05:31 PM (IST)

जम्मू: ऑल इंडिया बैकवर्ड क्लासेस यूनियन ने मांग की है कि जम्मू-कश्मीर में पिछड़ी जाति वर्ग को मंडल कमीशन की रिपोर्ट के अनुसार 27 फीसद का आरक्षण दिया जाए। महासचिव प्रो. कालीदास ने कहा कि देश भर में पिछड़ी जाति वर्ग को मंडल कमीशन की रिपोर्ट के हिसाब से आरक्षण प्राप्त है, मगर जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं हो रहा। यहां पर सरकार ने पिछड़ी जाति वर्ग को महज दो फीसद का आरक्षण देकर मजाक किया है। मगर अब इसे सहन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछड़ी जाति वर्ग का बड़ा तबका है और उनके साथ इंसाफ तभी होगा जब उनको पूरा हक दिया जाए। प्रो. कालीदास ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में व केंद्र में भाजपा की सरकार है। ऐसे में भाजपा ने पिछड़ी जाति वर्ग के साथ जो वादे किए थे, को पूरा किया जाए। अगर राज्य में पिछड़ी जाति वर्ग के साथ अनदेखी बंद नहीं हुई तो हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Advertising