बिजली विभाग की डिफाल्टरों पर गिरी गाज, 56 कनेक्शन काटे, 29.81 लाख रुपए वूसले

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 03:02 PM (IST)

जम्मू(कमल): बिजली विभाग ने बिल न भरने वाले डिफाल्टरों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस संदर्भ में इलैक्ट्रिक सब-डिवीजन (डिस्ट्रीब्यूशन) जे.पी.डी.सी.एल. ने गांधीनगर में एक व्यापक अभियान चलाया।

56 डिफाल्टरों के काटे कनेक्शन, 29.81 लाख रुपए वसूले
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सरदारी लाल के नेतृत्व में असिस्टैंट इंजीनियर, फीडर मैनेजर आदि पर निर्धारित विभाग की एक टीम ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.डी. सिंह की प्रत्यक्ष निगरानी में छन्नी हिम्मत, गांधीनगर, सैनिक कालोनी, नरवाल, ट्रांसपोर्ट नगर और साथ लगते क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिल न भरने वाले 56 डिफाल्टरों के बिजली के कनैक्शन काट दिए। बिजली विभाग की टीम ने अभियान के दौरान उपभोक्ताओं से ऑनस्पाट 29.81 लाख रुपए की वसूली भी की।

बिजली विभाग ने एक बार फिर लोगों से बिजली के लम्बित बिलों को शीघ्र-अतिशीघ्र चुकता करने का आह्वान किया। इसके साथ ही लोगों से नियमित रूप से मासिक किरायों का भुगतान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग कनैक्शन काटे जाने से होने वाली परेशानियों से बचें।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News