जम्मू कश्मीर बैंक भर्ती प्रक्रिया रद्द करने का फैसला वापस हो: NC

punjabkesari.in Saturday, Feb 29, 2020 - 07:35 PM (IST)

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और माकपा ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने को लेकर राज्य प्रशासन के फैसले की शनिवार को आलोचना की। उन्होंने इस आदेश को वापस लेने की मांग की। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 2018 में शुरू हुई 250 पीओ और 1,200 बैंक सहयोगियों की भर्ती प्रक्रिया बृहस्पतिवार को रद्द कर दी और बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) के जरिए नई भर्ती की घोषणा की।

PunjabKesari

इस आदेश से प्रतिभागियों पर पड़ने वाले असर को लेकर नाराजगी जताते हुए नेकां ने कहा कि पूरी प्रक्रिया में पहले ही बिना वजह देरी हो चुकी है, जिससे प्रतिभागी और उनके परिवार घबराए हुए हैं। नेकां के कश्मीर प्रांत के सचिव शौकत अहमद मीर ने यहां एक बयान में कहा, ‘हमें निराशा इस बात की है कि उनके कठिन संघर्ष को कुछ संबंधित अधिकारियों ने बर्बाद कर दिया है। यह सिर्फ प्रतिभागियों के लिए नहीं बल्कि यह उनके परिवार के लिए भी चिंता की बात है जो निराशा का सामना कर रहे हैं।' केंद्र शासित प्रशासन के फैसले को विचित्र बताते हुए माकपा सचिव गुलाम नबी मलिक ने कहा कि इस फैसले ने नौकरी की इच्छा रखने वालों के कॅरियर को अंधकार में ला खड़ा किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News