दरबार मूव की तैयारियां पूरी होने से बदल जाएगी जम्मू-कश्मीर की राजधानी

Friday, Apr 28, 2017 - 11:34 AM (IST)

जम्मू : शीतकालीन राजधानी जम्मू में सरकार के दरबार (नागरिक सचिवालय और इससे जुड़े विभाग) के श्रीनगर कूच की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि 28 अप्रैल को सचिवालय सहित दरबार मूव से जुड़े जिन विभागों में यहां सप्ताह में पांच दिन काम होता है, वे बंद हो जाएंगे। इसके अलावा जिन कार्यालयों में सप्ताह में छह दिन काम होता है, उन दफ्तरों को 29 अप्रैल से बंद किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में दरबार मूव के सभी कार्यालय आठ मई को खुलेंगे। 

 

सरकार ने कहा जम्मू और कश्मीर के अधिकारियों को पहुंचाया जाए श्रीनगर

कश्मीर आधारित मुलाजिम एडवांस पार्टियों के साथ पहले ही श्रीनगर आकर वहां का दरबार सजाने के कामकाज में जुट गए हैं। सरकार ने जेकेएसआरटीसी से कहा है कि छह और सात मई को जम्मू आधारित कर्मचारियों को श्रीनगर पहुंचाया जाए। इसके अलावा 29 व 30 अप्रैल को कश्मीर आधारित कर्मचारियों को श्रीनगर पहुंचाने का प्रबंध किया जाए। जेकेएसआरटीसी जम्मू से श्रीनगर के लिए रिकार्ड को शिफ्ट करने के लिए ट्रक भी उपलब्ध करवाएगी। 

Advertising