कश्मीर में जवानों से मारपीट मामले की छानबीन शुरू

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 10:26 AM (IST)

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान घाटी के युवाओं की ओर से सीआरपीएफ जवानों के साथ की गई मारपीट के मामले में छानबीन शुरू हो गई है। बल के इंस्पेक्टर जनरल रविदीप सिंह साही ने कहा कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

एफआईआर की गई दर्ज
उल्लेखनीय है कि जवानोें के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उपचुनाव के लिए ड्यूटी पर जा रहे जवानों के साथ घाटी के युवा मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। साही ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच में वीडियो में जो दिखाया गया है, वह सही है। उन्होंने कहा कि जिस कंपनी के जवानों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उनकी पहचान कर ली गई है। यही नहीं उस जगह की भी पहचान हो चुकी है, जहां यह घटना घटी है। उन्होंने कहा कि छानबीन के सभी तथ्यों को इकट्ठा कर चडूरा पुलिस स्टेशन में जानकारी दी गई और एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News