जम्मू में पहली बार देखा गया मगरमच्छ, विभाग ने किया काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 29, 2016 - 03:20 PM (IST)

जम्मू: सांबा व कठुआ दोनों जिलों से सटे बेई नाला के समीप स्थित गांव के पास सोमवार सुबह मगरमच्छ देखे जाने पर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। वहीं इस संदर्भ में सूचना मिलते ही वन संरक्षण विभाग व पुलिस कर्मियों ने अभियान चलाकर अथक प्रयासों के बाद मगरमच्छ को काबू में किया।


मिली जानकारी के अनुसार कूटा गांव के पास एक खुली जगह में स्थित झाडिय़ों में एक विशाल मगरमच्छ को सोमवार सुबह देख लोगों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन सरंक्षण विभाग के रेंज अधिकारी अमित शर्मा, थाना प्रभारी हीरा नगर अमित संगड़ा व थाना प्रभारी घग्वाल संजीव कैथ के नेतृत्व में अभियान चलाकर मगरमच्छ को काबू में किया गया।


इस घातक वन्यजीव को काबू करने के बाद वन संरक्षक विभाग को सौंप दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News