इस शहर में जारी हैं स्वाइन फ्लू से मौत का सिलसिला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 10:28 AM (IST)

जम्मू: देश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। जिस कारण ग्रस्त पीड़ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। जीएमसी के विशेष आइसोलेशन स्वाइन फ्लू वार्ड में 25 सितंबर गत रात एक और संदिग्ध मरीज ने दम तोड़ दिया। कठुआ निवासी एक 18 वर्षीय युवक को जीएमसी की इमरजेंसी से रविवार शाम को विशेष स्वाइन फ्लू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां उसे अन्य उपचार के साथ एक टैमीफ्लू टेबलेट दी गई, लेकिन उसका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ने और अन्य समस्याएं आने के कारण उसकी देर रात 2 बजे के करीब मौत हो गई। उसके सैंपल जांच के लिए अस्पताल की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेटरी में भेजे गए हैं। इसके साथ पिछले 4 दिन में विशेष आइसोलेशन वार्ड में 3 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है।

लैबोरेटरी में  अब तक 52 पीड़ितों के सैंपल भेजे
जानकारी के मुताबिक गत 22 सितंबर को इसी वार्ड में राजोरी निवासी एक 25 वर्षीय युवक के साथ एक महिला ने दम तोड़ दिया था। आधिकारिक तौर पर जम्मू संभाग में स्वाइन फ्लू के एच1एन1 वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। संभाग के विभिन्न जिलों में 9 लोग स्वाइन फ्लू के वायरस से पाजिटिव हुए हैं। जीएमसी की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेटरी में अब तक 52 पीड़ितों के सैंपल भेजे गए हैं, जिसमें 43 नेगेटिव रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News