वैष्णो देवी में बारिश का सिलसिला लगातार जारी, हैलीकॉप्टर सेवा प्रभावित

Saturday, Mar 07, 2020 - 01:32 PM (IST)

कटड़ा(अमित): खराब मौसम तथा बारिश का प्रभाव विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी यात्रा पर भी पड़ा। बीते वीरवार शाम से कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में शुरू हुई हल्की बारिश के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है, फिर भी वैष्णो देवी के दर्शनों को जाने वाले भक्तों के कदम पूरी श्रद्धा के साथ आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। भक्त बरसाती व गर्म-कपड़े पहने हुए यात्रा मार्ग पर मां भगवती के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते नजर आए। इस दौरान कटड़ा से सांझी छत के बीच चलने वाली हैलीकॉप्टर सेवा भी प्रभावित रही, जिसकी पहले ही बुकिंग करवाकर पहुंचे यात्री घंटों इंतजार करने के बाद पैदल ही यात्रा करते नजर आए। कई यात्रियों द्वारा इस दौरान घोड़ा-पालकी आदि का सहारा लेकर यात्रा शुरू की गई।



जानकारी के अनुसार भवन पर दिन भर तेज बारिश के साथ तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा, जिससे समूचे क्षेत्र के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक वैष्णो देवी भवन सहित आस-पास के क्षेत्र में बर्फबारी नहीं हुई थी। दर्शनों हेतु पहुंचे भक्तों को भवन सहित त्रिकुटा पर्वत पर बर्फबारी होने का इंतजार दिनभर रहा।



पंजीकरण कक्ष के अनुसार वीरवार को 12,330 श्रद्धालुओं द्वारा वैष्णो देवी भवन पर नमन किया गया तो वहीं शुक्रवार को 8,000 श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा पर्ची लेकर भवन की ओर प्रस्थान कर लिया गया था। 

rajesh kumar

Advertising