अब्दुल्ला पुल के पास सिंगल लेन पुल का काम शुरू, 18 महीनों में पूरा होगा निर्माण कार्य

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 06:34 PM (IST)

राजौरी(अमित शर्मा): जम्मू के राजौरी जिले में जिला आयुक्त मुहम्मद नजीर शेख ने अब्दुल्ला पुल से सटे 120 मीटर सिंगल लेन पुल के बहुप्रतीक्षित निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि इस पुल के लिए 7.20 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। डीसी ने कहा कि उक्त परियोजना पर काम 18 महीनों के भीतर पूरा हो जाएगा।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह पुल पुराने बस स्टैंड क्षेत्र को एक वैकल्पिक संपर्क लिंक प्रदान करेगा और गुर्जर मंडी क्षेत्र में वाहनों की भीड़भाड़ को कम करेगा। डीसी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि उक्त परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि यातायात के आवागमन के संदर्भ में परियोजनाओं के महत्व को ध्यान में रखा जा सके।

PunjabKesari

डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन आम जनता को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें ट्रैफिक के संबंध में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की भीड़ को कम करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News