सेना की फील्ड फायरिंग में मौत होने पर दिया जाएगा दो लाख का मुआवजा

punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2017 - 02:58 PM (IST)

कश्मीर : सेना की ओर से की गई फील्ड फायरिंग तथा गोलीबारी के प्रशिक्षण के दौरान मौत होने पर अब दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। राज्य के गृह विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया है। गृह विभाग के प्रमुख सचिव आरके गोयल ने कहा कि गोलीबारी से 100 फीसदी अपंगता की स्थिति में दो लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। 50 से 100 प्रतिशत तक अपंगता होने पर डेढ़ लाख रुपए और 50 प्रतिशत तक अपंगता होने पर एक लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा। इसके अलावा फसलों को होने वाले नुकसान का आकलन राजस्व विभाग की ओर से किया जाएगा। 

 


ग्रामीणों को घर छोड़ने पर रोजाना मिलेंगे 151 रुपए
फील्ड फायरिंग के दौरान ग्रामीणों को घर छोड़ने व उनकी मूवमेंट को रोकने के लिए 151 रुपए रोजाना दिए जाएंगे। यह राशि 18 साल से ऊपर उम्र के पुरुष और महिला दोनों को मिलेगी। इसके अलावा 12 साल से अधिक के बच्चों को 75 रुपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News