J&K में G-20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समिति गठित, DGP दिलबाग सिंह भी शामिल

Monday, Dec 26, 2022 - 04:15 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अगले साल केंद्र शासित प्रदेश में होने वाली G-20 बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को 16 सदस्यीय एक समिति का गठन किया। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पीयूष सिंगला द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक, गृह विभाग के वित्तीय आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव) राज कुमार गोयल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति के सदस्यों में पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह भी शामिल हैं।

 

समिति में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 10, भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन, भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के दो और जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को शामिल किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश में G-20 देशों के अधिकारियों की यात्रा के मद्देनजर समिति का गठन किया गया है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि श्रीनगर में प्रस्तावित G-20 बैठक एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित की जाएगी तथा इसमें जम्मू-कश्मीर को एक सही परिप्रेक्ष्य में प्रदर्शित किया जाएगा।

Seema Sharma

Advertising