कश्मीर में भड़की हिंसा का छात्रों पर पड़ा असर, घाटी में बंद रहे स्कूल व कॉलेज

Tuesday, Apr 18, 2017 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली : घाटी में बढ़ती हिंसा को देखते हुए आज स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखा गया है। शिक्षण संस्थानों के बंद होने से आज सड़क पर आवाजाही दिखाई नहीं दी। यह फैसला कॉलेज के छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच हुए ताजा संघर्ष को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 18 अप्रैल यानी आज सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और कश्मीर डिवीजन के उच्च माध्यमिक विद्यालय बंद हैं। 

 

भड़की हिंसा के मद्देनजर लिया गया यह फैसला
आपको बता दें कि घाटी में भड़की हिंसा के मद्देनजर शनिवार को एक कॉलेज में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों छात्र सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष कर रहे थे। दिनभर विरोध के बाद श्रीनगर में हिंसा भड़क उठी, और घाटी के अन्य हिस्सों जैसे त्राल और सोपोर में फैल गई। बिते कल संदेहास्पद आतंकवादियों ने 'सरकारी बंदूकधारक' रशीद बिल्ला को घर में घुसकर उन्हें मार डाला। इखवान कमांडर रशीद बिल्ला को रविवार की रात कश्मीर के बंदीपोरा जिले के हाजीन शहर में मारा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बंदूकधारियों ने बिल्ला के घर में घुसकर अंधाधुंध आग लगा दी और उन्हें मौके पर ही मार दिया। यह घटना अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा पूर्व सरकारी अभियोजक अधिवक्ता इम्तियाज अहमद खान को मारने के एक घंटे के बीच ही पिंजुरा गांव में घटी थी। 

Advertising