साम्बा नहीं पहुंच पाईं गाड़ियां, कॉलेज छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Tuesday, Oct 01, 2019 - 02:14 PM (IST)

सांबा(अजय सिंह): साम्बा-सुम्ब मार्ग पर बारिश के कारण पिछले 2 दिन से पस्सियां (लैंडस्लाइड) गिरने से बंद हुए मार्ग से परेशान सुम्ब क्षेत्र के लोगों ने सुम्ब मुख्य चौक पर पी.डब्ल्यू.डी. और जिला प्रशासन  के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शन में साम्बा कॉलेज में जाने वाले छात्र, पंच और गाडियों के चालक शामिल रहे। लोगों ने जमकर विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर, क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। 

सुबह कॉलेज के छात्र सुम्ब में पहुंच गए। लेकिन वहां से किसी भी गाड़ी के साम्बा नहीं जाने पर सभी छात्र परेशान हो गए और प्रदर्शन करने अपनी भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि सुम्ब ब्लॉक के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया जा रहा है। क्योंकि बरसात के दिनों में व दस दिन भी कॉलेज नहीं पहुंच पाए हैं। छात्रों ने कहा कि आधुनिक दौर में रहते हुए भी उन्हें पस्सियां गिरने के कारण घर में ही रूकना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि रास्ता पूरी तरह से उखड़ चुका है और उसका काम भी पूरी तरह से कछुआ चाल से चल रहा है। इसके इलावा गाडिय़ों के चालकों ने कहा कि 2 दिन से उनका काम नहीं चल रहा है, जिससे हजारों को नुक्सान हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बैंक की किश्त देने में उन्हें लाले पड़ सकते हैं।

rajesh kumar

Advertising