CBI से जांच क्यों नहीं करवा रही मुख्यमंत्री  : उमर

punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 09:52 AM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में नैशनल कांफ्रैंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में बच्ची से दुष्कर्म एवं हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि यदि इस मामले की जांच जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही है।

यदि सुश्री मुफ्ती इस मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सी.बी.आई.) को सौंपे जाने पर सहमत होती हैं तो इससे उनकी सत्ता में बने रहने की लालसा प्रमाणित हो जाएगी।  इससे पहले केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कठुआ दुष्कर्म एवं हत्या मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपे जाने की वकालत की थी।

केन्द्रीय मंत्री का यह बयान इसलिए भी काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि ‘हिन्दू एकता मंच’ नामक संगठन ने इस मामले की जांच सी.बी.आई. को सौंपे जाने की मांग की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News