मेजर गोगोई की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, मानवाधिकार आयोग ने दर्ज की शिकायत

Thursday, May 25, 2017 - 04:46 PM (IST)

नई दिल्ली : जीप के बोनट पर बंधे व्यक्ति फारूक अहमद डार ने राज्य के मानवाधिकार आयोग में मेजर गोगोई के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है। आपको बता दें कि मेजर गोगोई को आतंकवाद रोधी अभियानों में सराहनीय योगदान के लिए सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। लेकिन इस फैसले की कुछ राजनीतिक दलों ने निंदा की है। 

 

मेजर गोगोई ने जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर इस व्यक्ति को मानव कवच के रूप में जीप पर बांधा था ताकि वहां सैकड़ों की तादाद में मौजूद स्थानीय निवासी जवानों पर पथराव ना कर सकें। लेकिन इसके विरोध में नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला विंग ने श्रीनगर की सड़कों पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि सेना ने मेजर गोगोई को पुरस्कृत किया है जिस वजह से वे इस तरह का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे प्रदर्शनों से प्रेरित होकर अब फारूक अहमद डार ने भी मेजर गोगोई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। 

Advertising