अगले 6 महीनों के लिए जम्मू से श्रीनगर शिफ्ट हुआ सिविल सचिवालय

Monday, May 08, 2017 - 01:31 PM (IST)

श्रीनगर : छह महीनों के बाद सिविल सचिवालय को जम्मू से श्रीनगर स्थानांतरित कर दिया गया है। अब जम्मू-कश्मीर सरकार अगले 6 माह तक अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी यानी श्रीनगर से काम काज संभालेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सुबह कार्यालय पहुंची और उन्हें औपचारिक तौर पर सम्मान स्वरूप 'गॉर्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। मुफ्ती ने सिविल सचिवालय के विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए घाटी के हालातों को सुधारने की बात भी कही। 

आपको बता दें कि सूबे की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में अक्टूबर के आखिर तक शासकीय कामकाज चलता है और फिर नवंबर के पहले सप्ताह कामकाज को जम्मू स्थानांतरित कर दिया जाता है।

Advertising