CISF गोलीकांड: तीसरे जवान ने भी तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:47 PM (IST)

ऊधमपुर(सौरभ): सुई इलाके में तैनात सी.आई.एस.एफ. 251 कंपनी में मंगलवार शाम को हुई फायरिंग की घटना में गंभीर रूप से घायल तीसरे जवान की भी मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।

PunjabKesari

मंगलवार की शाम किसी बात को लेकर हुई बहसबाजी में सी.आई.एस.एफ. के एक कांस्टेबल ने जवान को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव के लिए आए महाराष्ट्र निवासी संजय ठाकरे को भी गोली लगने से गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल से सैन्य अस्पताल रैफर कर दिया गया था। हादसे को अंजाम देने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं आज गंभीर रूप से घायल संजय ने भी सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Related News