सेना प्रमुख ने की जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 11:07 AM (IST)

श्रीनगर : सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन. वोहरा से मिले और उन्होंने राज्य में आंतरिक तथा बाहरी सुरक्षा प्रबंधन के मुद्दों पर चर्चा की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि रावत ने राजभवन में वोहरा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर घाटी में सुरक्षा संबंधी समीक्षा की और संचालनात्मक तैयारियों का जायजा लिया। प्रवक्ता ने कहा कि रावत ने राज्यपाल को सेना की संचलनात्मक समीक्षा के बारे में जानकारी दी, जो गत शाम समाप्त हुई थी। 

 

आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए उठाएं जाएंगे महत्वपूर्ण कदम

राज्यपाल और सेना प्रमुख ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों तथा प्रभावी तरीके से आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर भी चर्चा की। इसके अलावा वोहरा ने राज्य के युवाओं के संतोषजनक भविष्य को आश्वस्त करने के लिए मौके और राजस्व बढ़ाने संबंधित मुद्दों पर भी सेना प्रमुख से बात की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News