मुख्यमंत्री ने किया जम्मू-कश्मीर बैंक की 82 वितरण इकाइयों का उद्घाटन

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 11:36 AM (IST)

श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्य में जम्मू-कश्मीर बैंक की 82 वितरण इकाइयों का उद्घाटन किया। इन इकाइयों में 35 व्यापारिक इकाइयां, 41 ए.टी.एम. और 6 नकद वितरण मशीनें शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क विक्रेताओं के लिए आसान ऋण योजना भी शुरू की। महबूबा मुफ्ती ने अपने सामाजिक दायित्व और राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार योग्यता बनाने में मदद के लिए बैंक प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में बैंक अपने ग्राहकों और कॉर्पोरेट नागरिकों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारियों को सांझा करने के अपने प्रयासों को जारी रखेगा।

 


जे.के. बैंक के अध्यक्ष ने किया मुख्यमंत्री का धन्यवाद

जे.के. बैंक के अध्यक्ष परवेज अहमद ने बैंक की गतिविधियों में गहरी रुचि रखने, मार्गदर्शन करने व समर्थन के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आज के उद्घाटन के साथ बैंक के नैटवर्क में करीब 5 लाख ग्राहक और जुड़ेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्री आशिया नकश, मीर जहूर अहमद और सैयद फारूक अंद्राबी, कई विधायक, संभागीय और जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News