केंद्र जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करेगा, फारूक अब्दुल्ला ने जताई उम्मीद

punjabkesari.in Thursday, Oct 17, 2024 - 11:06 PM (IST)

श्रीनगरः नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करेगी। अब्दुल्ला ने यहां मीडिया से कहा , ‘‘राज्य के दर्जे पर बातचीत शुरू हो चुकी है और शीर्ष न्यायालय ने भी कहा है कि वे आज दायर आवेदन पर जल्द ही सुनवाई करेंगे। मुझे उम्मीद है कि केंद्रत सरकार जल्द ही जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करेगी।'' 

अनुच्छेद 370 की बहाली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपना मामला फिर से अदालत में पेश करने में समय लगेगा।'' उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारी बेरोजगारी और गरीबी है, जिसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने घोषणापत्र में जो उल्लेख किया है, उसे लागू किया जाएगा और जम्मू-कश्मीर शांति एवं समृद्धि की ओर आगे बढ़ेगा।'' 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से पुलिस को सड़क मार्ग से यात्रा करने के दौरान उनके लिए ग्रीन कॉरिडोर न बनाए जाने संबंधी दिए गए निर्देश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘अब सायरन बजाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। हम सभी एक जैसे लोग हैं और यातायात में बाधा नहीं डालनी चाहिए।'' उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग बिना हेलमेट के दोपहिया वाहनों पर चल रहे हैं, उनकी अब जांच की जाएगी। 

गौरतलब है कि केंद्र को दो महीने के भीतर समयबद्ध तरीके से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने का निर्देश देने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई है। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल शंकरनारायणन ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के समक्ष आवेदन को सूचीबद्ध करने की मांग करते हुए मामले का उल्लेख किया। मुख्य न्यायाधीश ने इस अनुरोध पर विचार करने पर सहमति जताई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News