केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए जल्द करेगी औद्योगिक पैकेज की घोषणा : गोयल

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 07:29 PM (IST)

जम्मू: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जम्मू-कश्मीर को देश का आभूषण बताते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज लाएगी और उम्मीद जताई कि इससे घाटी में बड़ी मात्रा में निवेश आएगा। रेलवे और वाणिज्य मंत्री ने यह घोषणा भी की कि कश्मीर को अगले साल दिसंबर तक बाकी देश के साथ रेल मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है, खासतौर से 18 जून 2018 के बाद, जब पूर्ववर्ती पूर्ण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा था।

उन्होंने जम्मू हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, 'मैंने जमीन पर जो (विकास कार्य) देखा, उसकी मुझे बेहद खुशी है और मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों और महीनों में ये प्रक्रिया बिना रुके जारी रहेगी। हम जल्द ही एक औद्योगिक पैकेज लाएंगे और हमें उम्मीद है कि कश्मीर में भारी मात्रा में निवेश आएगा।' केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले संभावित लाभों से लोगों को अवगत कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत गोयल यहां आए थे। वह सात केंद्रीय मंत्रियों के दल का हिस्सा थे, जिन्होंने जम्मू पहुंचकर कई जनसभाओं को संबोधित किया और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों का एक दल और यहां आ चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News