जम्मू-कश्मीर के थानों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Tuesday, Oct 01, 2019 - 03:07 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के थानों और पुलिस चौकियों में सुरक्षा उपाय के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। जम्मू कश्मीर के तीनों क्षेत्रों में 350 से ज्यादा थाने और पुलिस चौकियां हैं।



सहायक पुलिस महानिरीक्षक (एआईजी) मुबस्सिर लतीफी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के थानों और पुलिस चौकियों में सीसीटीवी निगरानी प्रणाली लगाने और उनके रखरखाव के लिए विनिर्माताओं या उनके अधिकृत डीलरों से निविदा आमंत्रित की गई हैं। पुलिस ‘दो मेगा पिक्सल' के कैमरे खरीद रही है, जिसमें आठ चैनल होंगे।

वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने और अवैध लॉगिन करने पर अलार्म की प्रणाली होगी। अधिकारियों ने बताया कि इसका मकसद थानों की व्यवस्था में और पारदर्शिता लाने की है और सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है। 

rajesh kumar

Advertising