JKPCC घोटाला: CBI ने कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 06:54 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (जेकेपीसीसी) घोटालों को लेकर घाटी में कई जगहों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अपराध शाखा ने मध्य कश्मीर के गंदेरबल, दक्षिण में शोपियां जिला और उत्तर में कुपवाडा जिले में छापे मारे। उन्होंने कहा छापों के दौरान आपत्तिजनक कईं दस्तावेज मिले।

PunjabKesari

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अप्रैल 2019 में जेकेपीसीसी की जांच अपराध शाखा को सौंपी थी जिसमें एक प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की गई। सरकार ने जेकेपीसीसी के कामकाज के बारे में शिकायत मिलने के बाद विशेष रूप से नागरिकों को ठेके पर रखने के भ्रष्टाचार से संबंधित मामलों, कई स्तरों पर गैर कानूनी ढंग से नियुक्तियों और अत्यधिक लागत और काम में अधिक समय से संबंधित मामलों को देखने के लिए तथ्यों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया था। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News