सावधान! जरा सी लापरवाही से खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Monday, Sep 25, 2017 - 09:38 AM (IST)

जम्मू: बैंक के नाम से आने वाली कॉल आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। जरा सी लापरवाही बरती तो कब आपका बैंक बैलेंस जीरो हो जाए, इसका आपको पता भी नहीं चलेगा। बता दें कि एटीएम कार्ड के पिन नंबर पूछकर ठगी करने की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ज़िले में आए दिन कोई न कोई शख्स ठगी का शिकार हो रहा है। एेसा ही एक मामला कठुआ जिले के चढ़वाल इलाके का है। जहां  किसी ने खुद को उपभोक्ता केंद्र का कर्मचारी कहकर महिला के खाते से किसी ने हजारों रुपए निकाल लिए है।

पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई
महिला के पति अशोक कुमार ने कहा कि उसकी पत्नी रीना को रविवार सुबह फोन आया कि वह उपभोक्ता केंद्र से बोल रहे हैं। उनका खाता बंद होने वाला है। वह इसकी कुछ जानकारी दें। महिला से उसके एटीएम कार्ड का नंबर पूछा गया। महिला ने अपने पति अशोक से बात करवा दी। पति ने एटीएम कार्ड का नंबर दे दिया और फिर पासवर्ड भी दे दिया। कुछ देर के बाद अशोक को शक हुआ तो उसने बैंक में संपर्क किया। बैंक के मैनेजर को अशोक ने पूरी कहानी बताई। इसके बाद जांच करने पर पता चला कि आनलाइन शापिंग से उसकी पत्नी के खाते से 20,500 रुपये निकाल लिए गए हैं। इसके बाद बैंक मैनेजर उसका खाता बंद कर दिया। जिस कारण महिला के पति ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। 
 

Advertising