मादक पदार्थों के खिलाफ घाटी में अभियान जारी

Sunday, Dec 31, 2017 - 05:14 PM (IST)

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर पुलिस ने घाटी में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को जारी रखने का फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक डाø एसपी वैद ने आज बताया कि राज्य पुलिस का घाटी में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान निश्चित रूप से भविष्य में भी जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जम्मू कश्मीर पुलिस ने 1,213 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार हजारों किलोग्राम चरस,गांजा,हेरोईन,अफीम और अन्य जैसे मादक पदार्थों को जब्त किया है। श्री वैद ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ चल रहे अभियान के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न थानों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कुल 888 मामले दर्ज कर 1213 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके अलावा 16 तस्करों और 18 अपराधियों के खिलाफ जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए)के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
 

Advertising