अनंतनाग आतंकी हमलाः आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 12:37 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में एक यात्री बस पर हमले के बाद जिम्मेदार आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए कश्मीर घाटी, विशेष रूप से दक्षिणी कश्मीर में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है। इस हमले में पांच महिलाएं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है वहीं 32 अन्य घायल हुए हैं। अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक इस हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्करे-तैयबा का हाथ है। 

 

वरिष्ठ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने कल सोमवार की रात आठ बजकर 20 मिनट पर अनंतनाग के बाटनगू में अमरनाथ यात्रियों के काफिले पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि शाम सात बजे के बाद रोड ऑपरेटिंग पार्टी (आरओपी) को राजमार्ग और यात्रा के अन्य मार्गों से हटाने के बाद बस को जाने की अनुमति कैसे मिली। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि घाटी में पहले से ही सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और इस हमले में शामिल आतंकवादियों की गिरफ्तारी के लिए बड़े पैमाने पर अभियान छेड़ा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News