J&K: जम्मू-कश्मीर के हुर्रियत नेता काजी यासिर पर एक्शन, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 02:07 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अपने अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को अनंतनाग जिले में नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व मंत्री के परिजनों से जमीन वापस ले ली और हुरिर्यत नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग में प्रशासन ने पूर्व वन मंत्री के परिजनों से कथित अतिक्रमित भूमि को वापस ले लिया।

 

एक कनाल और 18 मरला भूमि काजीगुंड तहसील के एस्टेट कुरीगाम में कहचराई के रूप में पंजीकृत है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक है। जिला प्रशासन ने हुर्रियत नेता मीरवाइज काजी यासिर के अनंतनाग में स्टेडियम के पास सरकारी भूमि पर बने अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी ध्वस्त कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News