नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव करेगी BSF

Wednesday, May 03, 2017 - 05:22 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : पुंछ में एलओसी पर बैट हमले के बाद संयुक्त नफरी गश्त करने के तरीके में बड़ा बदलाव लाएगी। बैट हमले को देखते हुए यह साफ हो गया है कि जवानों को एलओसी पर गश्त करते समय ज्यादा सतर्क रहना होगा। बीएसएफ के वेस्टर्न कमांड के एडीजी एनके चौबे ने जम्मू पहुंचने पर बताया कि सेना और बीएसएफ मिलकर इस पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की दो अग्रिम चौकियों और दो जगह पर घात लगाकर बैठे हमलावरों ने चारों ओर से गश्त नफरी पर हमला किया।

 

इस तरह के हमले के लिए जुटाई जाती है पूरी जानकारी 
9 जवानों की इस नफरी में छह बीएसएफ और तीन आर्मी के जवान थे। फायरिंग में दो साथी शहीद हो गए। बाकी के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया। इस तरह के हमले से पहले पूरी जानकारी जुटाई जाती है। कुछ भी हो, जवानों को एक साथ मिलकर हर एक गतिविधि पर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि बार्डर पर कई सालों से घुसपैठ का कोई प्रयास सफल नहीं हुआ है। 

Advertising