जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर BSF को ड्रोन रोधी प्रणाली से किया जाएगा लैस

punjabkesari.in Wednesday, Jan 29, 2020 - 03:14 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में 200 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की रखवाली करने वाले बी.एस.एफ. के जवानों को ड्रोन रोधी प्रणाली से लैस किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इससे एक दिन पहले अर्निया सैक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया था।   

PunjabKesari
 वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इस पर काम कर रहे हैं। सोमवार रात को सतर्क बी.एस.एफ. के जवानों ने जम्मू जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अर्निया में पाकिस्तान के कैमरा रहित एक ड्रोन को मार गिराया था। अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-सांबा-कठुआ पट्टी पर जल्द ही ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई जाएगी, ताकि भविष्य में पाकिस्तान के ड्रोन की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके। 

PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि इसे (ड्रोन रोधी प्रणाली) शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है। जम्मू सीमा पर शुरूआत में अभियान वाले क्षेत्र में पांच से छह प्रणालियां तैनात की जाएंगी। बल अपने जवानों को इन प्रणालियों के संचालन का प्रशिक्षण दे रहा है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

rajesh kumar

Recommended News

Related News