BSF को मिली बड़ी कामयाबी, पाक की ओर से खोदी जा रही सुरंग का पर्दाफाश

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 11:33 AM (IST)

जम्मू: सीमा सुरक्षा बल ने अर्निया सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठ के एक बड़े प्रयास और  संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ ने जीरोलाइन के पास 14 फुट लंबी एक सुरंग का पता लगाया जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से खोदी जा रही थी। बल के गश्ती दल के कमांडर को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने क्षेत्र में गहन तलाशी अभियान शुरू किया। जिसके बाद सुरंग और ‘‘युद्ध की तैयारी ’’ के अनुरूप भंडारों का पता लगा। बीएसएफ के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि वहां से बरामद सामग्री में अमेरिका निर्मित्त कंपास, दो मैग्जीन, 60 राउंड विस्फोटक और एक हथगोला आदि शामिल है। बरामद अधिकतर सामान पर पाकिस्तान के निशान थे। हालांकि सुरंग गतिविधि को पाकिस्तान का नापाक इरादा करार देते हुए अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ द्वारा समय से कार्रवाई किए जाने के कारण भारतीय धरती पर एक बड़ा हमला नाकाम हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News