BSF के DG का बड़ा बयान, पाकिस्तान की ओर से आतंकी कर रहे भारत में घुसने की कोशिश

Wednesday, Jun 22, 2016 - 08:03 AM (IST)

नई दिल्ली: खुफिया एजैंसियों की रिपोर्ट से एक बार फिर खुलासा हुआ है कि सीमा पार से आतंकी लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश में हैं। बी.एस.एफ. के डीजी के.के. शर्मा ने खुफिया एजैंसियों की खबर पर मुहर लगाई है। बी.एस.एफ. के डीजी ने कहा कि घुसपैठियों से निपटने के लिए सीमा पर जवान सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि बी.एस.एफ. ने सीमा पर खास तरीके के आधुनिक इंतजाम किए हैं जिससे आतंकी भारत के अंदर न आ सकें। बता दें कि कश्मीर में लश्कर के आतंकी अबू उकसा को गिरफ्तार किया गया है।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक सीमा पार पाकिस्तानी एरिए में लॉन्चिंग पैड पर आतंकी मौजूद हैं। ये आतंकी भारतीय हैंडलर्स की मदद से भारत में घुसने की फिराक में हैं। खुफिया रिपोर्ट की मानें तो जो इंटरसेप्ट पर कॉल आ रहे हैं वह भारत के लिए चिंताजनक हैं। इस बीच अमरनाथ यात्रा के दोनों रास्ते पहलगाम और बालटाल पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती कर दी गई है।

वहीं आतंकी घुसपैठ के लिहाज से मई, जून से अगस्त तक का महीना काफी संवेदनशील माना जाता है, जब बर्फ पिघलना शुरू हो जाता है और कठिन रास्ते भी खुल जाते हैं। ऐसे में कश्मीर के जमीनी हालात को देखते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट के बाद BSF ने भी सभी जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस बढ़ा दिया है।

इंटरसेप्ट पर जो ट्रेस किया जा रहा है, उसके मुताबिक पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों पर लगातार भारत के खिलाफ बड़ी आतंकी कार्रवाई करने का दवाब बना रहा है। गौरतलब है कि पिछले शनिवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया था।

Advertising