कश्मीर में 2 दिन बाद इंटरनेट सेवाएं एक बार फिर बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2017 - 12:47 PM (IST)

कश्मीर: मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल करने के दो दिन बाद ही कश्मीर में एक बार फिर ब्रॉडबैंड सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हाल ही की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इंटरनेट सेवाओं को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। इससे पहले इंटरनेट 9 अप्रैल को वोटिंग के दौरान दो दिनों के लिए बंद किया गया था। इसे मंगलवार को दोबारा शाम 4 बजकर 30 मिनट पर चालू कर दिया गया जिससे घाटी के ग्राहकों को काफी राहत मिली थी। फिलहाल बडगाम में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से 38 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हो रहा है।

पहले भी बंद रहा इंटरनेट
उल्लेखनीय है कि इससे पहले लगभग 6 महीनों के बाद पिछले साल 19 नवंबर को पोस्ट-पेड कनेक्शन बहाल किए गए थे। इसी तरह कश्मीर में भी 6 महीनों के बाद ही 27 जनवरी को मोबाइल इंटरनेट प्रीपेड कनेक्शन बहाल हुए थे। इंटरनेट सर्विसेज बंद होने से नेशनल और इंटरनेशनल को कवर करने वाले मीडिया संगठनों पर काफी बुरी असर पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News