मां वैष्णो देवी के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Sunday, Oct 01, 2017 - 11:10 AM (IST)

जम्मू: वैष्णो देवी देश में सबसे चर्चित मंदिरों में से एक हैं। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। माता के भवन से कुछ ऊपर भैरोघाटी है जहां पर भेरो बाबा का मंदिर है। ऐसा कहा जाता है की भेरो बाबा के दर्शन के बिना वैष्णो देवी की यात्रा पूर्ण नहीं होती। भक्त माता की पवित्र गुफा के दर्शन कर के भेरो के दर्शन करते है। बता दें कि छुट्टियों के चलते धर्मनगरी कटड़ा मां भगवती के दरबार में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही है। शारदीय नवरात्र के साथ ही तीन-चार छुट्टियां आने से शनिवार को यात्रा पर्ची कक्ष में लंबी कतार देखने को मिली।


हर यात्री के लिए काउंटर पर जाना अनिवार्य
बताया जा रहा है कि 30 सितंबर के दिन सुबह से लेकर शाम तक बाण गंगा चकिंग बूथ व पंजीकरण कक्ष में लंबी कतार देखने को मिली। श्राइन बोर्ड द्वारा बायोमीट्रिक पर्ची के चलते हर यात्री के लिए काउंटर पर जाना अनिवार्य है। जानकारी के मुताबिक, माता के दर्शन के लिए शुक्रवार को करीब 35000 भक्तों ने अपना पंजीकरण करवाया था और 30 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक 30,000 भक्त अपना पंजीकरण करवा चुके थे, हालांकि यात्रा पर्ची कक्ष बंद होने में अभी काफी समय शेष था। अनुमान लगाया जा रहा है कि माता वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दशहरे वाले दिन 50 हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी।

Advertising