बीजेपी ने कहा पत्थरबाजों से नहीं बरती जाएगी रियायत

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 12:37 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: पीडीपी के साथ भाजपा सरकार मौजूदा तकरार को बढ़ाना नहीं चाहती, लेकिन वह उपद्रवियों को कोई रियायत देने के मूड में भी नहीं है। भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि इस गठबंधन को मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा। इस बयान के बाद उन्होंने गठबंधन सरकार पर खतरे की अटकलों को रोक दिया। सूत्रों के मुताबिक खन्ना और प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा कि कश्मीर में शांति बहाली के लिए भाजपा और पीडीपी मिलकर काम कर रही हैं। साथ ही कहा गया कि सुरक्षा बलों पर पथराव का किसी भी तरह का कोई समर्थन नहीं किया जाएगा। सेना सबको सुरक्षा देती है, इसलिए वह ही सम्मान की हकदार है। 

 

सुरक्षा बलों के संयम को कमजोरी ना समझा जाए
उन्होंमे कहा कि पत्थरबाजी पर तत्काल रोक जरूरी है, ताकि टूरिस्ट सीजन में कश्मीर में रोजगार बढ़ सके जिससे कश्मीर की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। भाजपा नेताओं का मानना है कि अमन बहाली कश्मीर और राष्ट्र के हित में सर्वाधिक जरूरी है। कार्यकारिणी के लिए तैयार किए गए सियासी प्रस्ताव में पत्थरबाजों को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की गई है। इस प्रस्ताव के जरिए कहा जाएगा कि सुरक्षा बलों पर कश्मीर के युवाओं द्वारा पत्थरबाजी निंदनीय है। सेना और सुरक्षा बल उनसे निपटने में संयम बरत रही है लेकिन इसे सुरक्षा बलों की कमजोरी ना समझा जाए। यह निंदा प्रस्ताव रविवार यानी आज पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News