बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शाह से की मंत्रियों की शिकायत, अध्यक्ष ने दिया ये भरोसा

Sunday, Apr 30, 2017 - 05:57 PM (IST)

जम्मू कश्मीर : भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व करने वाले नेताओं के समक्ष कुछ प्रदेश संगठन के नेताओं ने मंत्रियों की कार्यशैली पर उंगली उठाई है। अमित शाह, महासचिव संगठन रामलाल, महासचिव राम माधव और अनिल जैन के समक्ष भाजपा के प्रदेश संगठन की बैठक में अध्यक्ष स्तर के एक नेता ने मंत्री के कामकाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वह जिला अध्यक्ष है, लेकिन विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों में न तो उन्हें विश्वास में लिया जाता है और न ही उनकी कोई सुनवाई होती है। ऐसे में भाजपा की छवि धूमिल हो रही है। आपको बता दें कि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में नेताओं, मंत्रियों, विधायकों व प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया था। इसी तरह पूर्व विधायक रहे एक नेता ने कहा कि एमएलसी की सीटों पर एकतरफा फैसले लिए गए। बड़े-बड़े लोग पार्टी में आते हैं और एमएलसी बना दिए जाते हैं, लेकिन पार्टी में जमीनी स्तर पर काम करने वालों को तो पूछा ही नहीं जाता।

 

नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर कर करना होगा काम

शाह ने कहा कि वह मंत्रियों व विधायकों के कामकाज का फीड बैक ले रहे हैं और इसके बाद सही निर्णय ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भाजपा की प्राथमिकता है और यहां पार्टी मजबूत करने के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर काम करना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि रियासत में पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार पर कोई खतरा नहीं है। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के जन कल्याणकारी कार्यों का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचे, इसके लिए प्रदेश इकाइयों को बूथ स्तर पर सक्रिय करना है। जम्मू कश्मीर पीडीपी भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं है और यह सरकार काम करती रहेगी। 

Advertising