BJP की जम्मू कश्मीर इकाई ने पक्षकारों से की ‘शांति को मौका’ देने की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 04:06 PM (IST)

जम्मू:भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा को राज्य में केन्द्र का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने का स्वागत करते हुए सभी पक्षकारों से शांति को एक मौका देने की मांग की है। भाजपा के राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि सभी पक्षकारों को केन्द्र के वार्ताकार से मुलाकात करने के लिए आगे आना चाहिए और अपना मत उनके सामने रखना चाहिए। उन्होंने शांति लाने के लिए पक्षकारों से इस अवसर का लाभ उठाने की मांग करते हुए कहा कि हिंसा और अलगाव की संस्कृति ने क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और शांति को बर्बाद कर दिया है।   

संतों और रिशियों की भूमि को खराब किया
भाजपा नेता ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘ निजी और राजनीतिक फायदों के लिए घाटी के माहौल को जानबूझ कर बिगाड़ा गया है जिसने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की कश्मीरी संस्कृति को बेहद नुकसान पुहंचाया है।’’  उन्होंने कहा, ‘‘संतों और रिशियों की भूमि को खराब किया गया है और इसे साफ करने का वक्त आ गया है।’’ सेठी ने जोर दे कर कहा कि इस समस्या का समाधान संविधान के दायरे में ही होगा। ऐसी कोई भी मांग जो संविधान से बाहर है अथवा ‘‘अलगाव की प्रवृत्ति’’ की हो वह भाजपा को कभी स्वीकार्य नहीं होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में सभी पक्षकारों से ‘सतत वार्ता’ के लिए शर्मा की नियुक्ति की घोषणा की थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News