BSF के हाथ बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से आए ड्रोन की साजिश नाकाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2024 - 07:29 PM (IST)

जम्मू-कश्मीरः पाकिस्तान अपनी हरकतों से  बाज नहीं आ रहा है। आए दिन भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन की एंट्री हो रही है। एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को भारत के बी.एस.एफ. के जवानों ने नाकाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार पाक द्वारा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों तक आईईडी पहुंचाने का प्रयास किया गया है। इस षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र मनियारी गांव में बुधवार रात को कठुआ के हीरानगर सेक्टर में ड्रोन के माध्यम से डेढ़ किलो की आइईडी गिराई है। जिसे बी.एस.एफ. के जवानों ने अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- कठुआ में कन्फैक्शनरी की दुकान पर चोरों का धावा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

बुधवार रात को भारतीय सीमा के पास बी.एस.एफ. के जवानों को पाकिस्तानी ड्रोन की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद बी.एस.एफ. व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हो गईं। जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही उस पर गोलियां बरसानी शुरु कर दीं जिसके बाद ड्रोन वापस लौट गया। गुरुवार तड़के से ही बी.एस.एफ. ने मनियारी व गयालबंड गांवों के पास तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बी.एस.एफ. के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान जवानों को खेत से पीले रंग का पैकेट मिला है। यह वही पैकेट था जिसे ड्रोन से गिराया गया था। जांच करने पर पैकेट में आइईडी मिली है जिसे आतंकियों तक पहुचाने के लिए फैंका गया था, लेकिन उससे पहले ही जवानों ने इस कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Neetu Bala

Related News