जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर टला बड़ा हादसा, चालक की सूझबूझ से बची 6 सुरक्षाकर्मियों की जिंदगियां

Saturday, Dec 14, 2019 - 06:12 PM (IST)

रामबन:जम्मू-कश्मीर के जिला रामबन में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। रामबन के डीसी नाजिम खान अपने अन्य अधिकारियों के साथ सुविधाओं का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान उनके काफिले पर अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में जानी कोई नुक्सान नही हुआ हालांकि गाड़ी इसकी चपेट में आ गई है। 



दरअसल, डीसी रामबन नाजिम खान,एसएसपी रामबन अनीता शर्मा और अन्य अधिकारी जम्मू श्रीनगर हाईवे पर चल रहे यातायात बहाली कार्य एवं फंसे हुए यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने निकले थे। तभी अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने शुरू हुए जहां पर जिला प्रशासन रामबन के उच्च अधिकारियों का काफिला गुज़र रहा था। जिसकी चपेट में एसएसपी रामबन के दस्ते(Squad) में सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी आ गई।

गनीमत यह रही कि गाड़ी को भारी नुक्सान होने के बावजूद सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि पुलिस चालक की सूझबूझ से छह क़ीमती जाने बच गई जहां पर उसने बहादुरी का परिचय दिया है।
 

rajesh kumar

Advertising