श्रीमती स्वदेश चोपड़ा के सम्मान में डाक टिकट जारी हो

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 12:26 PM (IST)

श्रीनगर : समाज सेविका स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर विभिन्न धार्मिक-सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, राजनीतिक दलों द्वारा आयोजित प्रार्थना सभाओं में श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस दौरान पारित प्रस्तावों में दिवंगत स्व. स्वदेश चोपड़ा के सम्मान में डाक टिकट जारी करने की मांग की गई। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा परेड द्वारा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सभा के पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत को श्रद्धासुमन भेंट किए। इस मौके पर सभा के प्रधान वेद प्रकाश शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि निर्धन वर्ग महिला जगत के उत्थान के लिए दिवंगत चोपड़ा द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। 

 

इस अवसर पर वीरेंद्र मगोत्रा, सत्या नंद शर्मा, जगन्नाथ शर्मा, शिव राम शर्मा, रमेश शर्मा, सतपाल शर्मा, मदन लाल शर्मा आदि उपस्थित थे। इसी बीच एन.एम.सी. द्वारा प्रधान सुभाष शास्त्री की अध्यक्षता में हुई सर्व धर्म प्रार्थना सभा में दिवंगत श्रीमती स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धांजलि भेंट की गई। स्व. स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धासुमन करते हुए केन्द्र सरकार से शास्त्री ने दिवंगत स्वदेश चोपड़ा को मरणोपरांत पद्म विभूषण पदक से अलंकृत करने की मांग की। वहीं जिन अन्य संगठनों तथा प्रमुख नेताओं ने दिवंगत श्रीमती स्वदेश चोपड़ा को श्रद्धासुमन भेंट किए उनमें पूर्व मंत्री योगेश साहनी, श्री सनातन धर्म नाटक समाज के प्रधान अनिल मासूम तथा महामंत्री सतपाल शर्मा आदि शामिल थे। अपने अलग-अलग संदेशों में इन नेताओं तथा संगठनों ने कहा कि दिवंगत श्रीमती स्वदेश चोपड़ा ऐसे परिवार से संबंधित थीं, जिस परिवार ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़ कर भाग लेकर भारत को स्वतंत्र करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News