शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा: कल बंद रहेगी बारामूला-बडगाम ट्रेन सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 09:43 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तरी कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा के मद्देनजर बारामूला और बडगाम के बीच ट्रेन सेवा बुधवार को स्थगित रहेगी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा, “बारामूला-बनिहाल रेलवे लाइन के बडगाम-बारामूला खंड पर ट्रेन संचालन पांच अक्टूबर को निलंबित रहेगा।”

अधिकारियों ने कहा कि बारामूला में अतिविशिष्ट व्यक्ति के दौरे और “मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य के मद्देनजर” सेवा को निलंबित किया गया है। जम्मू कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर गए शाह का बुधवार को उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News