जम्मू-कश्मीर: बजरंगबली की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Oct 13, 2019 - 11:51 AM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक आश्रम में भगवान हनुमान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में शनिवार को मध्य प्रदेश के निवासी को गिरफ्तार किया गया। 



पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीपक कुमार नामक व्यक्ति मध्यप्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला है लेकिन वह बीते कुछ दिनों से पौनी इलाके में रह रहा था। मूर्ति को कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने का उसका मकसद तत्काल पता नहीं चल सका। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शिकायत मिली थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि कोठियान गांव में स्थित शिव शक्ति आश्रम में तड़के चार बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। 

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रश्मि वजीर ने विशेष जांच दल गठित किया है और मामला दर्ज करने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ सुरागों के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में, शनिवार शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी और पुलिस ने मुख्य आरोपी कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

rajesh kumar

Advertising